Study with RK - Best blog for gk,gk in Hindi and Hindi gk tricks.

Tuesday, 6 September 2016

दूसरा विश्वयुद्ध *-------------------------

दूसरा विश्वयुद्ध *-------------------------

1. दूसरा विश्वयुद्ध कितने सालों तक लड़ा गया ?Ans- 6 वर्षों तक2. द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत कब हुई ?Ans- 1 सितंबर 1939 ई.3. इस युद्ध का अंत कब हुआ ?Ans- 2 सितंबर 1945 ई.4. द्वितीय विश्वयुद्ध में कितने देशों ने हिस्सा लिया ?Ans- 61 देश5. युद्ध का तात्कालिक कारण क्या था ?Ans- जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण6. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान जर्मन जनरल रोम्मेल का क्या नाम रखा गया ?Ans डेजर्ट फॉक्स7. म्यूनिख पैक्ट कब संपन्न हुआ ?Ans- सितंबर 1938 ई.8. जर्मनी ने किस संधि का उल्लंघन किया था ?Ans- वर्साय की संधि9. जर्मनी ने वर्साय की संधि कब तोड़ी ?Ans- 1935 ई.10.स्पेन में गृहयुद्ध कब शुरु हुआ ?Ans- 1936 ई.11.संयुक्त रूप से इटली और जर्मनी का पहला शिकार कौन सा देश बना ?Ans- स्पेन12.सोवियत संघ पर जर्मनी के आक्रमण करने की योजना को क्या कहा गया ?Ans- बारबोसा13.जर्मनी की ओर से द्वितीय विश्वयुद्ध में इटली ने कब प्रवेश किया ?Ans- 10 जून 1940 ई.14. अमेरिका द्वितीय विश्वयुद्ध में कब शामिल हुआ ?Ans- 8 सितंबर 1941 ई.15. द्वितीय विश्वयुद्ध के समय अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था ?Ans- फ्रैंकलिन डी. रुजवेल्ट16. इस समय इंगलैंड का प्रधानमंत्री कौन था ?Ans- विंस्टन चर्चिल17. किस संधि को आरोपित संधि के नाम से जाना जाता है ?Ans वर्साय की संधि18. द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी की पराजय का श्रेय किसे जाता है ?Ans- रूस19. अमेरिका ने जापान पर एटम बम का इस्तेमाल कब किया ?Ans- 6 अगस्त 1945 ई.20. जापान के किन शहरों पर एटम बम गिराया गया ?Ans- हिरोशिमा और नागासाकी21. द्वितीय विश्वयुद्ध में मित्रराष्ट्रों के द्वारा पराजित होने वाला अंतिम देश कौन थाAns- जापान22. अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में द्वितीय विश्वयुद्ध का सबसे बड़ा योगदान क्या है ?Ans- संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना

Related Posts:

0 comments:

Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें rak.manth@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

Popular Posts

Powered by Blogger.