📖 *100 महत्वपूर्ण विज्ञानं के प्रश्न* 📖
📌 1.मधुमक्खियों का प्रजनन एवं प्रबंधन कहलाता है?
उत्तर : एपीकल्चर
📌 2. रक्त के थक्का बनने में सहायक विटामिन है ?
उत्तर : K
📌 3. कैल्शियम एल्युमिनेट तथा कैल्सयम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता है
उत्तर : सीमेंट
📌 4. खट्टे फलों में होता है
उत्तर : साइट्रिक अम्ल
📌 5. कार्य की इकाई है
उत्तर : जूल
📌 6. क्लोरो-फ्लोरो कार्बन को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : फ्रेआॅन
📌 7. एक मात्र अम्ल जो स्वर्ण को घोलता है
उत्तर : एक्वा रेजिया
📌 8. आधुनिक परमाणु सिद्धांत का प्रणेता माना जाता है
उत्तर : जॅान डॅाल्टन को
📌 9. सेब को दाँतों से काटने के लिए किस प्रकार के दाँतों का उपयोग होता है
उत्तर : कृन्तक
📌 10. कौन-से दो रंगों को मिश्रित करने से हरा रंग तैयार होता है
उत्तर : नारंगी और बैंगनी
📌 11. RNA का अभिप्राय है
उत्तर : Ribo Nucleic Acid
📌 12. लोलक का संचलन क्या कहलाता है?
उत्तर : दोलन गति
📌 13. वायुमंडल में उपस्थित कुल गैसों का कितना प्रतिशत नाइट्रोजन होता है ?
उत्तर : 78%
📌 14. किसका प्रयोग चिकित्सक रोगियों की जांच में करते है
उत्तर : स्टेथोस्कोप
📌 15. मलेरिया संबंधित है
उत्तर : ज्वर से
📌 16. रक्त शर्करा स्तर को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है
उत्तर : इन्सुलिन
📌 17. कैल्शियम हाइड्रॅाक्साइड का प्रयोग करके मोर्टार के प्लास्टर का निर्माण किया जाता इसे किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : चूना जल
📌 18. प्रकाश संश्लेषण में सहायक, पत्तियों के हरे पदार्थ को क्या कहते है ?
उत्तर : क्लोरोफिल
📌 19. पीतल हवा में किस गैस की उपस्थिति के कारण बदरंग हो जाता है ?
उत्तर : ऑक्सीजन
📌 20. ‘बार’ किसकी इकाई है
उत्तर : वायुमंडलीय दाब
📌 21. ठोस से सीधे वाष्प अवस्था में पदार्थ के रूपांतरण को कहा जाता है
उत्तर : उदात्तीकरण
📌 22. किसकी परत बनने के कारण चाँदी बदरंग हो जाता है
उत्तर : सल्फाइड परत
📌 23. चेचक होने की वजह है
उत्तर : वायरस
📌 24. प्रतिरोध की SI इकाई है
उत्तर : ओम
📌 25. सबसे व्यस्त मानव अंग है
उत्तर : दिल
📌 26. बेकरी में साधारण तथा उपयोग किये जाने वाला बेकिंग सोडा वास्तव में है
उत्तर : सोडियम बाइकार्बोनेट
📌 27. आनुवंशिकता की इकाई है
उत्तर : जीन
📌 28. आनुवंशिकता के नियम की खोज की
उत्तर : ग्रेगरी मेंडल
📌 29. कोशिका झिल्ली पाई जाती है
उत्तर : पादप एवं पशु कोशिका दोनों में
📌 30. पानी की स्थायी कठोरता दूर की जा सकती है
उत्तर : पोटैशियम परमैग्नेट को डालकर
📌 31. पानी का अधिकतम घनत्व होता है
उत्तर : 4°C पर
📌 32. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस
📌 33. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी है
उत्तर : महाधमनी
📌 34. सौर प्रणाली में सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है
उत्तर : गैनीमीड
📌 35. शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है
उत्तर : थायरॅायड ग्रंथि
📌 36. समतल दर्पण की नाभिक कितनी होती है
उत्तर : अनन्त
📌 37. ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करती है ?
उत्तर : आयाम
📌 38. चाय में कौन-सा उत्तेजक विद्यमान रहता है
उत्तर : कैफीन
📌39. फाइलेरिया रोग किसके कारण होता है
उत्तर : कृमि
📌40. मानव मूत्र होता है
उत्तर : अम्लीय
📌41. विटामिन-A का रासायनिक नाम है
उत्तर : रेटिनॅाल
📌42. क्रायोजेनिक इंजनों का अनुप्रयोग कहाँ किया जाता है ?
उत्तर : रॅाकेट टेक्नोलॉजी
📌43. पलको के किनारे कौन-सी ग्रंथियाँ पाई जाती है
उत्तर : मीबोमियन
📌44. मनुष्य की आहार नाल के किस भाग में कोई एंजाइम नहीं पाया जाता है
उत्तर : ग्रसिका
📌45. आमाशय की दीवार से कौन-सा एंजाइम निकलता है
उत्तर : गैस्ट्रिन
📌46. रूधिर किस प्रकार का एक उत्तक है
उत्तर : संयोजी उत्तक
📌47. साइटोकाइनेसिस में किसका विभाजन होता है ?
उत्तर : कोशिका द्रव्य
📌48. साँप का जहर है
उत्तर : प्रोटीन
📌49. किस संघ की जातियों की संख्या सबसे अधिक है
उत्तर : आर्थोपोडा
📌50. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है
उत्तर : ऑक्सीजन
📌51. मनुष्य के रक्त चाप को किस धमनी से मापा जाता है
उत्तर : ब्रैंकियल धमनी
📌52. हास्य गैस का रासायनिक नाम है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
📌53. कैल्कुलस के आविष्कारक है
उत्तर : आइजेक न्यूटन
📌53. शकरकंद किसका रूपांतरण है
उत्तर : जड़
📌54. एड्स के विषाणु किसे नष्ट कर देते है ?
उत्तर : लिम्फोसाइट
📌55. उंगली के नाखून में विद्यमान प्रोटीन है
उत्तर : ग्लोबिन
📌56. पक्षियों को उड़ने की प्रक्रिया कहलाती है
उत्तर : ब्रेलिंग
📌57. एन्जाइम के प्रोटीन भाग को क्या कहते है
उत्तर : एपोएन्जाइम
📌58. किस हार्मोन को ‘आपातकालिक हार्मोन’ कहते है
उत्तर : ऐड्रिनलीन
📌59. बुद्धि का केंद्र स्थित है
उत्तर : प्रमस्तिष्क मे
📌60. कौन-सा एंजाइम एक्त का थक्का बनने में सहायता करता है
उत्तर : रेनिन
📌61. हमारे शरीर में कार्बोहाइड्रेट के पाचन के लिए कौन-सा एन्जाइम उत्तरदायी है ?
उत्तर : एमाइलेज
📌62. केन्द्रक का विभाजन क्या कहलाता है
उत्तर : कैरियोकाइनेसिस
📌63. विज्ञान की वह शाखा जो ‘बुढ़ापे की प्रक्रिया’ का अध्ययन करती है, कहलाती है
उत्तर : जिरोन्टोलॅाजी
📌64. प्रोटीन की इकाई क्या है
उत्तर : अमीनो अम्ल
📌65. हमारे शरीर के किस अंग में एण्टीबॅाटी बनते है ?
उत्तर : टॅान्सिल
📌66. जीवाणुओं की कोशिकाभित्ति बनी होती है
उत्तर : वसा एवं सेल्यूलोज की
📌67. प्लाज्मा झिल्ली किसकी बनी होती है
उत्तर : लिपिड एवं प्रोटीन
📌68. कोशिका भित्ति का प्रमुख अवयव है
उत्तर : सेल्यूलोज
📌69. जीन को वहन करने वाली आनुवंशिक इकाइयाँ क्या कहलाती है
उत्तर : गुणसूत्र
70. नाइट्रोजन किसका अनिवार्य घटक होता है ?
उत्तर : प्रोटीन का
📌71. सिगरेट के धुँए का मुख्य प्रदुषक है
उत्तर : कार्बन मोनोआॅक्साइड और निकोटीन
📌72. तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किसने किया था
उत्तर : न्यूलैण्ड ने
📌74. बेसेमर कन्वर्टर का उपयोग किसको प्राप्त करने में होता है ?
उत्तर : कास्ट आयरन से स्टील
📌75. सभी तेल किस कार्बनिक यौगिक के नाम से जाने जाते है
उत्तर : हाइड्रोकार्बन
📌76. शुष्क सेल का एनोड बना होता है
उत्तर : कार्बन
📌77. लाल चिटियों में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर : फार्मिक अम्ल
📌78. सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है
उत्तर : फास्फोरिक अम्ल
📌79. किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है
उत्तर : परमाणु क्रमांक
📌80. विद्युत रूप से परमाणु होता है
उत्तर : उदासीन
📌81. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए प्रयुक्त यंत्र है
उत्तर : सोनार
📌82. सेकेंड के लोलक की काल अवधि होती है
उत्तर : 2 सेकेण्ड
📌83. वे पदार्थ जो चुम्बक से कम प्रतिकर्षित होते है, कहलाते है
उत्तर : प्रति चुम्बकीय पदार्थ
📌84. विद्युत चुम्बक में क्रोड के रूप में इस्तेमाल होता है
उत्तर : मृदु लोहा
📌85. स्नेल का नियम संबंधित है
उत्तर : प्रकाश के अपवर्तन से
📌86. काँच में किस रंग का अपवर्तनांक सबसे कम होता है ?
उत्तर : लाल रंग
📌87. तारों के टिमटिमाने का कारण है
उत्तर : वायुमंडलीय अपवर्तन
📌88. धूप के चश्मे की पावर होती है
उत्तर : 0 डायोप्टर
📌89. मायोपिया का दूसरा नाम है।
उत्तर : निकट दृष्टि दोष
📌90. टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : प्लास्टर ऑफ पेरिस
📌91. उत्तेजना के समय कौन-सा हार्मोन अधिक मात्रा में उत्सर्जित होता है
उत्तर : एड्रिनलीन
📌92. सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला, लौंग कहाँ से प्राप्त होता है
उत्तर : फूल की कली से
📌93. सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा है ?
उत्तर : यूकेलिप्टस
📌94. शकरकंद किसका रूपांतरण है
उत्तर : जड़
📌95. ‘हट्र्ज’ किसके मापन की इकाई है ?
उत्तर : आवृत्ति
📌96. आवर्त सारणी का आविष्कार किया गया
उत्तर : मेंडलीफ द्वारा
📌97. प्लाज्मोडियम विवाएक्स किस रोग का कारण होता है ?
उत्तर : मलेरिया द्वारा
📌98. क्लोरोफिल का खनिज घटक है
उत्तर : मैग्नीशियम
📌99. विद्युत मोटर (AC) के
आविष्कारक थे
उत्तर : निकोला टेस्ला
📌100. जहाज की गति की अभिव्यक्ति होती है
उत्तर : नॅाट मे
Monday, 3 April 2017
100 important questions of science in hindi
Wednesday, 2 December 2015
Science instrument and there uses
1) अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
2) अमीटर → विद्युत् धारा मापन
3) अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन
4) ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना
5) बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना
6) बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन
7) क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
8) क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
9) कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन
10) कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
11) कैपिलर्स → कम्पास
12) डीपसर्किल → नतिकोण का मापन
13) डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना
14) इपिडियास्कोप → फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
15) फैदोमीटर → समुद्र की गहराई मापना
16) गल्वनोमीटर → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन
17) गाड्गरमुलर → परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु
18) मैनोमीटर → गैस का घनत्व नापना
19) माइक्रोटोम्स → किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।
20) ओडोमीटर → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
21) पेरिस्कोप → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।
22) फोटोमीटर → प्रकाश दीप्ति का मापन
23) पाइरोमीटर → अत्यंत उच्च ताप का मापन
24) रेडियोमीटर → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
25) सीज्मोमीटर → भूकंप की तीव्रता का मापन
26) सेक्सटेंट → ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
27) ट्रांसफॉर्मर → प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु
28) टेलीप्रिंटर → टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
29) टैक्सीमीटर → टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
30) टैकोमीटर → मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक
31) टेलीस्कोप → दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
32) जाइरोस्कोप → घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन
33) ग्रेवीमीटर → जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना
34) ग्रामोफोन → रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र
35) कायमोग्राफ → रक्तदाब, धडकन का अध्ययन
36) कायनेस्कोप→ टेलीविजन स्क्रीन के रूप में
37) कैलिपर्स → छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र
38) कैलोरीमीटर → ऊष्मामापन का कार्य
39) कार्ब्युरेटर → इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र
40) कम्पास → दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त
41) कम्प्यूटेटर → विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्
#दीना