Study with RK - Best blog for gk,gk in Hindi and Hindi gk tricks.

Sunday, 20 November 2016

Gk bullet latest november 2016

. Ujjivan Financial Services has received the final licence from Reserve Bank of India to start small finance bank.
उज्जीवन वित्तीय सेवा कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक से लघु वित्त बैंक के लिए अंतिम लाइसेंस मिला।
2. A US non-profit, WHEELS Global Foundation (WGF) has partnered with India's largest educational NGO Pratham to promote girls education in underserved communities across five states in India.
एक अमेरिकी गैर लाभकारी संगठन, व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन (डब्ल्यूजीएफ) ने भारत के पांच राज्यों में वंचित समुदायों की बीच लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत के सबसे बड़े शैक्षिक गैर सरकारी संगठन प्रथम के साथ हाथ मिलाया है।
3. Joint Military Training exercise 'Hand in Hand 2016' between India-China started. This exercise will be held from 15 to 27 November.
भारत-चीन के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 'हैंड इन हैंड 2016' आरंभ हुआ। यह अभ्यास 15 से 27 नवंबर तक चलेगा।
4. An Indian-origin Sikh, Mota Singh who became UK’s first-ever ethnic minority judge and the first to sit on the English Bench wearing a turban instead of a horse-hair wig, died. He was 86. ब्रिटेन के पहले जातीय मूल के अल्पसंख्यक न्यायाधीश और घोड़े के बालों वाली विग के स्थान पर पगड़ी पहनकर अंग्रेजी पीठ में बैठने वाले पहले भारतीय मूल के सिख न्यायाधीश मोटा सिंह का निधन हो गया। वह 86 साल के थे।
5. Private sector lender Yes Bank appointed Amresh Acharya as the Group President and Head of Global Indian Banking. निजी क्षेत्र के यस बैंक ने अमरेश आचार्य को समूह अध्यक्ष एवं वैश्विक भारतीय बैंकिंग का प्रमुख नियुक्त किया।
6. According to the Resonance Consultancy's 2017 global Place Equity Index, London has topped the World's Best City Brands list. रेजोनेंस कंसल्टेंसी की 2017 वैश्विक प्लेस इक्विटी इंडेक्स के अनुसार, विश्व के सर्वश्रेष्ठ सिटी ब्रांडों की सूची में लंदन सबसे ऊपर है।
7. Anil Ambani promoted Reliance Group announced a strategic partnership with Cisco Jasper for the launch of its new venture 'UNLIMIT' to provide Internet of Things (IoT) services to enterprise customers across India. अनिल अंबानी प्रवर्तित रिलायंस ग्रुप ने सिस्को जेसपर के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की जिसके तहत वह एक नया उद्यम 'अनलिमिट' शुरू करेगा और भारत में उद्यमी ग्राहकों के लिए इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) सेवा उपलब्ध कराएगा।
8. International Master Padmini Rout defeated her PSPB teammate Eesha Karavade to win her third consecutive National Women Premier Chess Championship title. अंतरराष्ट्रीय मास्टर पदमिनी राउत ने पीएसपीबी की अपनी साथी ईशा कारवडे के साथ ड्रा खेलकर राष्ट्रीय महिला प्रीयिमर शतरंज चैंपियनशिप में लगातार तीसरा खिताब जीता।
9. India's Cheteshwar Pujara moved up two places to 11th spot, while Virat Kohli rose one place to be 14th in the latest ICC Test rankings. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा दो स्थान उठ कर 11 वें स्थान पर जबकि विराट कोहली एक स्थान ऊपर उठ कर 14वें स्थान पर आ गये हैं।
10. Japan and South Korea signed a preliminary pact to share and safeguard information about North Korea's missiles and nuclear activities. जापान और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु गतिविधियों के बारे में जानकारी की रक्षा करने के लिए एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

0 comments:

Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें rak.manth@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

Popular Posts

Powered by Blogger.