G.k Rajasthan
1. जयपुर नगर की स्थापना की गई?
►-18.11.1727
2. पटवों की हवेली स्थित है?
।►- जैसलमेर में
3. राज्य में लोहे के औजारों को बनाने के लिए
कौनसा जिला प्रसिद्ध है?
।►- नागौर
4. राजस्थान में सबसे ऊँचा पर्वत शिखर किस जिले में है?
।►- सिरोही
5. मशहूर ”विमल वसही” व ”लूण वसही” मन्दिर कहाँ है?
।►-आबू पर्वत के दिलवाड़ा में (सिरोही)
6. जोधपुर के प्राचीन राजाओं की छतरियों एवं उद्यान के लिए प्रसिद्ध स्थान का नाम है?
।►-मंडोर
7. कोटा राज्य की नींव रखी?
।►-माधोसिंह ने
8. राजस्थान राज्य खेल परिषद् की स्थापना 1957 में की गई, इसका पुर्नगठन किस सन् में किया गया?
►-1994
9. दिलवाड़ा स्थित आदिनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
।►-विमल शाह
10. उदयपुर के संयुक्त राजस्थान में सम्मिलित होने की दिनांक है?
।►-18 अप्र्रैल, 1948
11. वर्तमान राजस्थान प्रान्त के लिए राजस्थान शब्द का उपयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया?
।►-जेम्स टॉड
12. ग्यारहवीं सदी का प्रसिद्ध सास-बहू का मंदिर है?
।►-नागदा (उदयपुर) में
13. राजस्थान के एकीकरण का प्रमुख श्रेयधारी है?
।►-सरदार पटेल
14. विशाल राजस्थान राज्य की स्थापना के समय 30 मार्च, 1949 को इसकी राजधानी कहाँ थी?
।►-जयपुर
15. प्राचीन पांडुपोल मन्दिर किस जिले में है?
।►-अलवर
16. बाड़मेर में तेल की खुदाई करने वाली कंपनी है?
।►-केयर्न इंडिया (स्कॉटलैण्ड)
17. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 में कितने स्तर की पद्धति अपनाई गई?
।►-तीन
18. देश में पाँच मिलिट्री स्कूल में से दो राजस्थान में है। यह किन स्थानों पर है?
।►-अजमेर व धौलपुर
19. शार्दुल खेल विद्यालय कहां स्थित है?
।►-बीकानेर
20. शिव व विष्णु मंदिरों के लिए प्रसिद्ध किराडू किस जिले में है?
।►-बाड़मेर
0 comments:
Post a Comment