हरे कबूतर राजस्थान के किस अभयारण्य में पाए जाते
है ? (RPSC 3rd Gr. Teac. 04)
Ans:- सरिस्का अभयारण्य (अलवर)
2. राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान
कौनसा है?
Ans:- रणथम्भोर
3. किस अभयारण्य को रणथम्भोर के बाघों का 'जच्चा घर'
कहा जाता है ?
Ans:- रामगढ विषधारी अभयारण्य
4. उड़न गिलहरी और चौसिंघा (four
Horned Antelope) हिरण के कारण प्रसिद्ध
वन्यजीव अभयारण्य कौनसा है?
Ans:- सीतामाता अभयारण्य प्रतापगढ़
5. किस राष्ट्रीय उद्यान
को यूनेस्को की विश्व प्राकृतिक धरोहर
स्थल के नाम से जाना जाता है ? (RAS-92, 93)
Ans:- केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान
6. राजस्थान के किस वन्यजीव अभयारण्य में
"सींग वाला भारतीय उल्लू"
पाया जाता है?
Ans:- सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
7. राजस्थान के किस राष्ट्रीय उद्यान में
बहुतायत में जीवाश्म पाए गए हैं जिनमें से
डायनासौर के अस्तित्व को व्यक्त करते
भी चिह्न हैं?
Ans:- राष्ट्रीय मरू उद्यान में
8. किस अभयारण्य को साँपो की शरण
स्थली कहा जाता है ?
Ans:- शेरगढ़ अभयारण्य को
9. कोटा से लगभग 50 किमी दूर
कौनसा अभ्यारण्य है जो घड़ियालों और पतले मुंह वाले
मगरमच्छों के लिए अत्यंत लोकप्रिय है?
Ans:- राष्ट्रीय चम्बल वन्य
जीव अभ्यारण्य (दर्रा वन्य जीव
अभयारण्य)
10. राज्य का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौनसा है ?
Ans:- जयपुर चिड़ियाघर सवाई राम सिंह द्वारा 1876 में
निर्मित
11. राजस्थान के कौनसे दो अभयारण्य बाघ परियोजना में
शामिल है ? (B.Ed.07)
Ans:- रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान और
सरिस्का वन्य जीव अभयारण
12. कृष्ण मृग कहाँ पाए जाते है ? ( Raj Pol.
2007)
Ans:- ताल छापर अभयारण्य, चुरु
13. राजस्थान में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान
है ? (Raj Police)
Ans:- तीन (रणथंभौर, केवलादेव और
मुकंदरा हिल्स नेशनल पार्क)
14. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे
छोटी बाघ परियोजना कौनसी है ?
Ans:- रणथम्भौर बाघ परियोजना
15. रेत का तीतर के नाम से
कौनसा पक्षी प्रसिद्ध है, व यह किस
अभयारण्य में पाया जाता है ? (Raj Pol. 92)
Ans:- बटबड पक्षी , गजनेर अभयारण्य
16. राजस्थान के किस जिले में सज्जनगढ़ अभयारण्य
स्थित है?
Ans:- उदयपुर
17. राजस्थान के किस वन्य जीव अभ्यारण्य
में जोगी महल स्थित है?
Ans:- रणथम्भोर
18. सागवान वनों का एकमात्र अभयारण्य कौनसा है ?
Ans:- सीतामाता अभयारण्य
19. किस जिले में 'नेशनल वुड फोसिल्स पार्क' स्थित
है ? (RAS-96, 2000)
Ans:- जैसलमेर
1. राजस्थान के किस लोकदेवता ने महमूद गजनवी के साथ युद्ध किया?
।►- गोगाजी
2. राजस्थान में ऊँटों का देवता के रूप
किसकी पूजा की जाती है?
।►- पाबूजी
3. ‘एकलव्य योजना’ का प्रमुख लक्ष्य रखा गया है?
।►- जनजाति के छात्रों को खेल का प्रशिक्षण देना
4. भीलों की भाषा में ‘ठेपाड़ा’ है?
।►- तंग धोती
5. सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला है?
।►- जयपुर
6. मुहणौत नैणसी ने प्रतिहारों की कितनी शाखाओं का वर्णन किया है?
►- 26
7. रणथम्भौर के चौहान वंश का संस्थापक था?
।►- गोविन्द प्रथम
8. पृथ्वीराज रासो के अनुसार राजपूतों की उत्पत्ति कैसे हुई है?
।►- अग्निकुण्ड से
9. ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
।►- कुतुबुद्दीन ऐबक
10. राजस्थानी स्थापत्य कला का जनक किसे कहा जाता है?
।►- राणा कुम्भा को
11. 1930 के दशक में भरतपुर में राजनैतिक जागृति का श्रेय किसको जाता है?
।►- युगल किशोर चतुर्वेदी को
12. मेवाड़ के इतिहास में किस सेविका ने राजकुमार को बचाने के लिए अपने बच्चे की कुर्बानी दे दी?
।►- पन्नाधाय
13. किस वंश ने चित्तौड़ पर शासन किया?
।►- गुहिल वंश
14. कौनसा राजपूत शासक था जिसने सर्वप्रथम मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार की?
।►- भारमल
15. रणथम्भौर पर अलाउद्दीन का आक्रमण हुआ?
।►- 1301 ई. में
16. महाराणा कुंभा की हत्या की थी?
।►- ऊदा ने
17. पन्नाधाय ने रक्षा की?
।►- राजकुमार उदयसिंह की
18. चित्तौड़ के शासक वंश का नाम था?
।►- गुहिल
19. जयपुर राज्य ने अंग्रेजों से समझौता किया?
।►- 1818 में
20. हुमायूँ को राखी किस रानी ने भेजी थी?
।►- कर्णवती/कर्मावती न
0 comments:
Post a Comment