Study with RK - Best blog for gk,gk in Hindi and Hindi gk tricks.

Sunday 26 March 2017

Some important question asked in exams 2017

परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
***********
1. हीरे रात में क्यों चमकते है

Ans– उच्च अपवर्तनांक के कारण प्रकाश
की किरणें आतरिक रूप से परावर्तित होती है

2 आकाश का रंग प्रायः नीला दिखाई पड़ता है
Ans– प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

3 बिजली के कारीगर हाथ में रबड़ के दस्ताने
पहनते है क्योंकि
Ans– रबड़ विद्युत का कुचालक होती है

4 रात में पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए क्योंकि
Ans– पौधे रात में कार्बन-डाइ-आॅक्साइड
छोड़ते है

5 सोडियम को मिट्टी के तेल में डुबा कर रखा
जाता है क्योंकि
Ans– सोडियम आॅक्सीजन के संपर्क में जलते
है

6 विद्युत बल्ब मेंफिलामेन्ट टंगस्टन का बना
होता है क्योंकि
Ans– इसका ग्लनांक बहुत उच्च होता है

7 पानी में डुबी हुई लकड़ी टेढ़ी दिखाई देती है
Ans– प्रकाश के अवपर्तन के कारण

8 सूर्य के डूबते ही पूरा अंधेरा क्यों नहीं हो
जाता है
Ans– प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

9 रेगिस्तान में मरीचिका बनने का कारण है
Ans– प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

10 हीरे के चमकने का कारण होता है
Ans– प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

11 समुद्र के पानी में लवणता का कारण होता है
Ans– सोडियम क्लोराइड

12 किसके कारण एक वस्तु दूसरे से चिपकती
है, क्योंकि
Ans– आसंजक बल

13 द्रवों में श्यानता किसके कारण होती है
क्योंकि
Ans– ससंजक बल के कारण

14 जल में पड़ी परखनली चमकता है क्योंकि
Ans– पूर्ण आंतरिक परिवर्तन के कारण

15 काँच में आये दरार चमकता है क्योंकि
Ans– पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण

16पहाड़ पर चढ़ता हुआ व्यक्ति आगे की ओर
झूक जाता है क्योंकि
Ans– स्थायित्व बढ़ाने के लिये

17 पृथ्वी पर वायुमण्डलीय दबाव का कारण
होता है
Ans– गुरूत्वाकर्षण बल

18 पहाड़ों पर खाना बनाने में कठिनाई होती है
क्योंकि
Ans– पृथ्वी की सतह से उपर जाने पर
वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है

19 बाँध के नीचे की दीवारे मोटी बनायी जाती है
क्योंकि
Ans– गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता
है
20 स्टील की गोली पारे में तैरती है क्योंकि
Ans– पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा
अधिक होती है

21 जल का सतह पर सुई तैरती हुई दिखाई देती
है
Ans– पृष्ठ तनाव के कारण

22 दूध से क्रीम के कण अलग हो जाते हैं
Ans– अपकेन्द्रीय बल के कारण

23 बर्फ पानी पर तैरता रहता है इसका कारण
होता है
Ans– बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है

24 ठण्डे मौसम में पानी के पाइप फट जाते है
क्योंकि
Ans– पानी के जमने पर आयतन बढ़ जाता है

25 दिन और रात होने का कारण है
Ans– पृथ्वी की घुर्णन गति

0 comments:

Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें rak.manth@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

Popular Posts

Powered by Blogger.