🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
नवीनतम समसामयिकी
दिसम्बर 2015
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
1⃣निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने काबुल में अफगान संसद की नई इमारत का उद्घाटन किया है?
(A) अशरफ गनी
(B) नरेंद्र मोदी
(C) बराक ओबामा
(D) अब्दुल्ला अब्दुल्ला
B✔✔
2⃣निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के लिए भारत के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) रूस
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
A✔✔
3⃣निम्नलिखित में से किस कंपनी ने ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के अवसरों को खोजने तथा विकसित करने के लिए रूस के सुदूर पूर्व के विकास मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन(MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) टाटा पावर
(B) भेल(BHEL)
(C) आरईसीएल(RECL)
(D) आरपीएल(RPL)
A✔✔✔
4⃣निम्नलिखित में से किस युद्धपोत को सभी नौका दौड़ों में विजयी टीम घोषित किया गया तथा ट्राफी से सम्मानित किया गया?
(A) आईएनएस(INS) विक्रांत
(B) आईएनएस(INS) विराट
(C) आईएनएस(INS) विक्रमादित्य
(D) आईएनएस(INS) कवरत्ती
B✔✔✔
5⃣निम्नलिखित में से किस कंपनी ने टीवी कार्यक्रमों के संयुक्त उत्पादन तथा आदान-प्रदान के लिए प्रसार भारती के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) सोनी
(B) सीसीटीवी(CCTV)
(C) डीटीआर(DTR)
(D) ईटीवी(ETV)
C✔✔✔
6⃣निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने जापान में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता है?
(A) डोंग हियोन किम
(B) हिदेनरी कानायामा
(C) शिवा केशवन
(D) होन्शु त्य्रोस हू
C✔✔✔
7⃣निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप के पुरुषों की 62किग्रा प्रतियोगिता में एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
(A) साम्बो लापुंग
(B) जामजंग डेरू
(C) जी अन्बरासु
(D) दीपक लाथर
D✔✔✔
8⃣संस्कृति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन के लिए कितनी धनराशि स्वीकृत की गयी है?
(A) 200 करोड़ रूपये
(B) 400 करोड़ रूपये
(C) 180 करोड़ रूपये
(D) 190 करोड़ रूपये
B✔✔✔
9⃣हास्केल वेक्स्लर का हाल ही में निधन हो गया है। वह थे:
(A) एक अभिनेता
(B) एक संगीतकर
(C) एक कांग्रेसी व्यक्ति
(D) एक चलचित्रकार
D✔✔✔
🔟निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में अपने प्रथम आतंकवाद-विरोधी कानून को अपनाया है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) नेपाल
C✔✔
1⃣1⃣निम्नलिखित में से किस देश ने सेविका महिलाओं के मुद्दे का समाधान करने के लिए दक्षिण कोरिया के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) जापान
(B) रूस
(C) चीन
(D) उत्तर कोरिया
A✔✔✔
1⃣2⃣निम्नलिखित में से किस देश ने अपने सबसे परिष्कृत अवलोकन उपग्रह, Gaofen -4 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है?
(A) भारत
(B) रूस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) चीन
D✔✔✔
1⃣3⃣निम्नलिखित में से किस देश को हाल ही में इबोला मुक्त घोषित किया गया है?
(A) सियरा लिओन
(B) गिन्नी
(C) लाइबेरिया
(D) नाइजीरिया
B✔✔✔
1⃣4⃣निम्नलिखित में से किस संस्था ने चार ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के लिए मंजूरी दे दी है?
(A) डीजीसीए(DGCA)
(B) एएआई(AAI)
(C) नागर विमानन मंत्रालय
(D) नीति आयोग
C✔✔✔
1⃣5⃣निम्नलिखित में से किस समिति ने जलवायु परिवर्तन के अनुकूलन के लिए चार परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है?
(A) CCA
(B) CCCA
(C) NCCC
(D) NSCCC
D✔✔✔
0 comments:
Post a Comment