*🎓First Grade Teacher📚*
◽💠💠💠◽💠💠💠◽
*Hindi*
◽💠💠💠◽💠💠💠◽
1. 'निर्वाह' में प्रयुक्त उपसर्ग है-
नि
नि:
निर्✅
निरि
2. निम्नलिखित में से किसमें सही सामासिक पद है?
पुरुषधन्वी
दिवारात्रि✅
त्रिलोकी
मंत्रिपरिषद
3. "कार्य को नये ढंग से करने की पद्धति", इस वाक्य के लिए सही शब्द को चुनिए?
पारस्परिक
नवागतरूप
नवीनीकरण✅
आधुनिकीकरण
4. निम्नलिखित में से कौन-सा 'देशज' शब्द नहीं है?
ढिबरी
पुष्कर✅
पगड़ी
ढोर
5. निम्न में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है?
जवान
बालक
सुन्दर✅
मनुष्य
6. निम्न में से 'सेना' का पर्यायवाची शब्द क्या है?
अनीक✅
सैनिक
अरि
अतनु
7. "टस से मस न होना" का क्या अर्थ है?
कठोर हृदय होना
अनुनय-विनय से न पसीजना✅
जगह न बदलना
धैर्यपूर्वक सहन करना
8. निम्नलिखित में से किस नाटककार ने अपने नाटकों के लिए 'रंगमंच' को अनिवार्य नहीं माना?
डॉ. रामकुमार वर्मा
सेठ गोविन्ददास
लक्ष्मीनारायण मिश्र
जयशंकर प्रसाद✅
9. भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुन: संरचना कब की गई थी?
1952 ई. में
1953 ई. में
1954 ई. में
1956 ई. मे✅
10. "टाँग अड़ाना" का क्या अर्थ है?
बदनाम करना
बिना कारण लड़ना
गलत काम करना
अवरोध उत्पन्न करना✅
11. "जो जग हित पर प्राण निछावर है कर पाता।
जिसका तन है किसी लोकहित में लग जाता॥"
उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा छन्द है?
दोहा
रोला✅
बरवै
हरिगीतिका
12. 'राकेश' का सही सन्धि विच्छेद क्या है?
राके + श
राक + ईश
राका + इश
राका + ईश✅
13. "मुझे विश्वास है कि आप अवश्य आएँगे।"यह किस प्रकार का वाक्य है?
मिश्र वाक्य✅
संयुक्त वाक्य
सरल वाक्य
इनमें से कोई नहीं
14. "बहुत अधिक परिश्रमी व्यक्ति", इस वाक्य के लिए उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए?
अध्यवसायी
उद्यमी✅
कर्मठ
लगनशील
15. निम्नलिखित विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए?
विष
अनुच्छेद
स्वार्थ
सूत✅
16. उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के कितने भेद होते हैं?
तीन
चार✅
पाँच
छ:
17. "लोग हैं लागि कवित्त बनावत, मोहिं तो मेरे कवित्त बनावत।" इस पंक्ति के रचयिता का नाम बताइए?
केशवदास
घनानन्द✅
भिखारीदास
पद्माकर
18. 'नरसिंह' में कौन-सा समास है?
द्वन्द्व समास
अव्ययीभाव
कर्मधारय समास✅
बहुव्रीहि समास
19. 'मृगनयनी' नामक उपन्यास के रचयिता कौन थे?
यशपाल
वृन्दावनलाल वर्मा✅
जैनेन्द्र कुमार
भगवतीचरण वर्मा
20. 'ध्रुवस्वामिनी' के लेखक का नाम क्या था?
प्रेमचंद
जयशंकर प्रसाद✅
रामचन्द्र शुक्ल
हज़ारीप्रसाद द्विवेदी
0 comments:
Post a Comment