Study with RK - Best blog for gk,gk in Hindi and Hindi gk tricks.

Thursday, 8 September 2016

First Grade Teacher Hindi

*🎓First Grade Teacher📚*

◽💠💠💠◽💠💠💠◽
                 *Hindi*
◽💠💠💠◽💠💠💠◽
                

1. 'निर्वाह' में प्रयुक्त उपसर्ग है-

नि
नि:
निर्✅
निरि

2. निम्नलिखित में से किसमें सही सामासिक पद है?

पुरुषधन्वी
दिवारात्रि✅
त्रिलोकी
मंत्रिपरिषद

3. "कार्य को नये ढंग से करने की पद्धति", इस वाक्य के लिए सही शब्द को चुनिए?

पारस्परिक
नवागतरूप
नवीनीकरण✅
आधुनिकीकरण

4. निम्नलिखित में से कौन-सा 'देशज' शब्द नहीं है?

ढिबरी
पुष्कर✅
पगड़ी
ढोर

5. निम्न में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है?

जवान
बालक
सुन्दर✅
मनुष्य

6. निम्न में से 'सेना' का पर्यायवाची शब्द क्या है?

अनीक✅
सैनिक
अरि
अतनु

7. "टस से मस न होना" का क्या अर्थ है?

कठोर हृदय होना
अनुनय-विनय से न पसीजना✅
जगह न बदलना
धैर्यपूर्वक सहन करना

8. निम्नलिखित में से किस नाटककार ने अपने नाटकों के लिए 'रंगमंच' को अनिवार्य नहीं माना?

डॉ. रामकुमार वर्मा
सेठ गोविन्ददास
लक्ष्मीनारायण मिश्र
जयशंकर प्रसाद✅

9. भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुन: संरचना कब की गई थी?

1952 ई. में
1953 ई. में
1954 ई. में
1956 ई. मे✅

10. "टाँग अड़ाना" का क्या अर्थ है?

बदनाम करना
बिना कारण लड़ना
गलत काम करना
अवरोध उत्पन्न करना✅

11. "जो जग हित पर प्राण निछावर है कर पाता।
जिसका तन है किसी लोकहित में लग जाता॥"
उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा छन्द है?

दोहा
रोला✅
बरवै
हरिगीतिका

12. 'राकेश' का सही सन्धि विच्छेद क्या है?

राके + श
राक + ईश
राका + इश
राका + ईश✅

13. "मुझे विश्वास है कि आप अवश्य आएँगे।"यह किस प्रकार का वाक्य है?

मिश्र वाक्य✅
संयुक्त वाक्य
सरल वाक्य
इनमें से कोई नहीं

14. "बहुत अधिक परिश्रमी व्यक्ति", इस वाक्य के लिए उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए?

अध्यवसायी
उद्यमी✅
कर्मठ
लगनशील

15. निम्नलिखित विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए?

विष
अनुच्छेद
स्वार्थ
सूत✅

16. उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के कितने भेद होते हैं?

तीन
चार✅
पाँच
छ:

17. "लोग हैं लागि कवित्त बनावत, मोहिं तो मेरे कवित्त बनावत।" इस पंक्ति के रचयिता का नाम बताइए?

केशवदास
घनानन्द✅
भिखारीदास
पद्माकर

18. 'नरसिंह' में कौन-सा समास है?

द्वन्द्व समास
अव्ययीभाव
कर्मधारय समास✅
बहुव्रीहि समास

           

19. 'मृगनयनी' नामक उपन्यास के रचयिता कौन थे?

यशपाल
वृन्दावनलाल वर्मा✅
जैनेन्द्र कुमार
भगवतीचरण वर्मा

20. 'ध्रुवस्वामिनी' के लेखक का नाम क्या था?

प्रेमचंद
जयशंकर प्रसाद✅
रामचन्द्र शुक्ल
हज़ारीप्रसाद द्विवेदी

0 comments:

Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें rak.manth@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

Popular Posts

Powered by Blogger.