Study with RK - Best blog for gk,gk in Hindi and Hindi gk tricks.

Saturday, 16 April 2016

प्रमुख संवैधानिक अनुच्छेद *

** प्रमुख संवैधानिक अनुच्छेद **
--------------------------------------

1. अनुच्छेद 1
►यह घोषणा करता है कि भारत ‘राज्यों का संघ’ है ।

2. अनुच्छेद 3
►संसद विधि द्वारा नए राज्य बना सकती है तथा पहले मौजूद राज्यों के क्षेत्रों, समीओं, नामों में परिवर्तन कर सकती है ।

3. अनुच्छेद 5-11
►नागरिकता का प्रवाधान

4. अनुच्छेद 12-35
►मौलिक अधिकार का प्रावधान

5. अनुच्छेद 36-51
►राज्य के नीति-निर्देशक तत्व

6. अनुच्छेद 51(क)
►मौलिक कर्तव्य

7. अनुच्छेद 52-73
►भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का संगठन और कार्यक्षेत्राधिकार

8. अनुच्छेद 74-75
►मंत्रिपरिषद् की व्यवस्था और उसके कर्तव्य

9. अनुच्छेद 79
►संसद का गठन

10. अनुच्छेद 80
►राज्यसभा का गठन

11.अनुच्छेद 81
►लोकसभा का गठन

12. अनुच्छेद 123
►राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने का अधिकार

13. अनुच्छेद 124
►सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना

14. अनुच्छेद 153-162
►राज्यपाल की नियुक्ति तथा अधिकार

15. अनुच्छेद 163-164
►राज्य के मंत्रिपरिषद् सहमुख्यमंत्री

16. अनुच्छेद 168-195
►राज्य विधायिका

17. अनुच्छेद 216
►उच्च न्यायालय का गठन

19. अनुच्छेद 243
►पंचायती राज, नगरपालिका का गठन और इसके अन्य उपबंध

20. अनुच्छेद 248
►अविशिष्ट विधी संबंधी शक्तियां

21. अनुच्छेद 266
►भारत और राज्यों की संचित निधियां

22. अनुच्छेद 267
►आकस्मिक निधियां

23. अनुच्छेद 280
►वित्त आयोग का गठन

24. अनुच्छेद 281
►वित्त आयोग के गठन की सिफारिशें

25. अनुच्छेद 312
►अखिल भारतीय सेवाएं

26. अनुच्छेद 315
► संघ एवं राज्य लोकसेवा आयोग का गठन

27. अनुच्छेद 320
► संघ लोक सेवा आयोग के कार्य

28. अनुच्छेद 324
►भारत का निर्वाचन आयोग

29. अनुच्छेद 330
► लोकसभा में अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए आरक्षण

30. अनुच्छेद 331
►लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व

31. अनुच्छेद 343-351
►संघ की भाषा, प्रादेशिक भाषाएं, उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों की भाषा के संबंध में ।

32. अनुच्छेद 352-360
►आपातकालीन उपबंध

33. अनुच्छेद 368
►संविधान में संशोधन करने की संसद की शक्ति और प्रकिया

34. अनुच्छेद 370
►जम्मू-कश्मीर राज्य के संबंध में अस्थायी उपबंध

0 comments:

Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें rak.manth@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

Popular Posts

Powered by Blogger.