Study with RK - Best blog for gk,gk in Hindi and Hindi gk tricks.

Saturday 16 April 2016

रेलवे (RRB Exam) 2016 स्पेशल --

रेलवे (RRB Exam) 2016 स्पेशल --
1; वर्तमान में रेल मंत्री कौन हैं ?- शुरेश प्रभु
2. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली?
- बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक
3. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस
नगर में आरम्भ की गई? - कोलकाता
4. रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं? -
जॉर्ज स्टीफेंसन
5. भारतीय रेल का “व्हील एंड एक्सल”
प्लांट कहाँ है? - बेंगलोर में
6. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? -
1853
7. भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन
सा रेलवे स्टेशन है? - कन्या कुमारी
8. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
- 1950
9. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने
वाली रेल कौन सी है? - विवेक एक्सप्रेस
(डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी)
10. भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
11. भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?
-शताब्दी एक्सप्रेस
12. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?
- 1905 में
13. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब
किया गया?
- 1950
14. ब्राड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई
कितनी होती है? - 1.676 मीटर
15. भारत की प्रथम
रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय
की गयी? - 34 किमी
16. भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन
कौन सी है? - डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे)
17. जीवन रेखा एक्सप्रेस (Life Line
Express) किस वर्ष आरम्भ हुई? - 1991 में
18. भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन
सी है? - पीर पंजाल (बेनिहल रेलवे टनल)
19. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है? -
गोरखपुर में
20. भारत और बांग्लादेश के बीच चलने
वाली रेल कौन सी है? - मैत्री एक्सप्रेस

0 comments:

Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें rak.manth@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

Popular Posts

Powered by Blogger.