दोस्तों, आज कि पोस्ट में हम बात करेंगे कि क्या 2019-20 के इस समय में इंजीनियरिंग में करियर बनाना लाभदायक है.? क्या हमें इस ओर ध्यान देना चाहिए ?.क्या अभी भी इंजीनियरिंग की वैल्यू उतनी ही है जितनी पहले हुआ करती थी?
तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इंजीनियरिंग में अब वह बात नहीं रही है यह कहना गलत होगा।
मैं अपनी बात को तथ्यों के साथ साबित करता हूं समस्या यह आती है जब हम गलत कॉलेज चुन लेते हैं। अगर आप इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको आईआईटी जैसे बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए ।
अगर आप आईआईटी में एडमिशन ले लेते हैं तो आप एक बेहतर कैरियर इंजीनियरिंग में बना सकते हैं।
इसके अलावा आप स्टेट लेवल की जो इंजीनियरिंग कॉलेजेस हैं विशेषकर जो प्राइवेट कॉलेजेस हैं उनमें एडमिशन ना लें ।कहीं ना कहीं यह आपके कैरियर को धूमिल करने का प्रयास होगा ।
लेकिन यदि आपने एडमिशन ले रखा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप गवर्नमेंट जॉब्स की तैयारी कर सकते हैं जहां इंजीनियर के लिए अलग से वैकेंसी निकाली जाती है ।
आप बस तैयारी कीजिए । यहां पर उन भाइयों को बिल्कुल tension नहीं होना है जो इंजीनियरिंग कर रहे हैं ।
दोस्तों गूगल पर ,यूट्यूब पर आज लगभग हर विषय के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध है। आप कोई भी विषय में आपको विशेष रूचि हो यूट्यूब गूगल पर सर्च कीजिए आपको लगभग पूरी जानकारी मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप किसी भी क्षेत्र में अपना तकनीकी ज्ञान बढ़ा सकते हैं
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए आपका कोई भी सवाल हो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं हमें बेहतर खुशी होगी अगर हम आपका जवाब दे पाए
4 comments:
Best Paid and most Coveted Government Jobs in India
Career in the Government Sector Jobs Vs Private Sector Jobs: Which is the Best Job?
General Mistakes During the IAS Exam preparation
The Inspiring Stories of Top IPS and IAS Officers in India
8 Reasons Why You Should Join the Indian Army
Best Preparation Tips for NDA Examination
Advantages and Disadvantages of Joining Coaching Institutes
Things to Do During UPSC Examination
Easy Methods for Improving English For Civil Services Mains Examination
Civil Services Examination Not Difficult to Crack
How to Manage Stress during Civil Services Preparation?
How to Prepare for IAS at Home?
All About Civil Services Examination
Preparation Tips for Essay Paper in Civil Services Examination
Preparation Tips for Last 50 Days for IAS Prelims Examination
How to Begin IAS Preparation?
Good information about the blog. Find this lovely post for UPSC exam.
Post a Comment