Study with RK - Best blog for gk,gk in Hindi and Hindi gk tricks.

Wednesday, 3 August 2016

Most Important Questions for Government Exams (Rajasthan)

राजस्थान की पिछली पशु-धन संगणना सम्पन्न हुई–2007 में
राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई-1 अप्रैल,
1979 मेंराजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भौगोलिक भाग वनाच्छादित है-7 से 9%.

गुरूशिखर की ऊँचाई है-1722 मीटर

राजस्थान के किन जिलों में कोई नदी नहीं है-बीकानेर व चूरू

राष्टिय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है- 24 दिसंबर

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम किस वर्ष का है- 1986

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम किस धारा का है-6

संगठन की एकता के सिद्वांत का अर्थ है- एक ही अधिकारी से आदेश प्राप्त करना

वैज्ञानिक प्रबंधन के जनक है- डब्लू टेलर

अनुशासन संहिता कब से लागू हुई – 1958

बच्चा दत्तक ग्रहण अवकाश से संबंधित नियम है- 103

खसंपूर्ण सेवाकाल में कितने माह का अध्ययन अवकाश मिलता है- 24 माह का

चिकित्सालय अवकाश संबधित है- नियम 105 स

ेप्राचीन सभ्यता ‘गिलूण्ड’ के अवशेष किस नदी के किनारे और किस जिले में मिले है–बनास,

राजसमन्द‘राजस्थान संगीत’ नामक पुस्तक के लेखक – सागरमल गोपा

तारीख-ए-राजस्थान के लेखक थे – कालीराय कायस्थ

‘राजरत्नाकर’ के लेखक थे –सदाशिवजयानक

भट्ट रचित ‘पृथ्वीराज विजय’ की भाषा थी –संस्कृत‘

ट्रेवल्स इन वेस्टर्न इण्डिया’ के लेखक ने राजस्थान के इतिहास को बड़ा योगदान दिया है। इनका नाम था – जेम्स टॉडस्वरूपशाही,

चांदोड़ी, शाहआलमी, ढींगला एवं सिक्काएलची किस रियासत के प्रचलित सिक्के थे –मेवाड

़राजस्थान राज्य अभिलेखागार यहां स्थित है-बीकानेर

प्राण मित्रों भले ही गंवाना, पर यह झण्डा न नीचे झुकाना’ नामक प्रसिद्ध गीत के रचयिता थे -विजयसिंह पथिक

सरदार कुदरत सिंह का सम्बन्ध किससे है-मीनाकारी

रिडकोर का कार्य है-सड़क निर्माण

राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लि. (रीको) के उद्देश्यों में शामिल नहीं है-लघु उद्योगों को कच्चे माल की आपूर्ति करना

खेतड़ी का तांबा संयंत्र अमेरिकी कंपनी के सहयोग से और देवारी का जस्ता संयंत्र ब्रिटेन के सहयोग से 60 के दशक में स्थापित किया गया। अब देबारी संयंत्र का अधिकांश हिस्सा इस समूह को बेच दिया गया है——वेदान्ताहिन्दुस्तान कॉपर लि.

राजस्थान में खनिज तांबे के गलन एवं शोधन का कार्य करने वाला भारत सरकार का सार्वजनिक उपक्रम है। इसका मुख्यालय कहां है——कोलकाता

2007 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में मुर्गियों की संख्या लगभग है———50 लाख

2007 की पशुगणना में जिस पशु की संख्या में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि हुई है, वह है————–बकरी

राणा के प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक के वंशज तैयार किये जाने की योजना चल रही है————-बीकानेर

होली के तेरह दिनों बाढ रंग तेरस पर माण्डल कस्बे में यह नृत्य किया जाता है———————–नाहर

राजस्थान में किस नदी के किनारे सवाई भोज द्वारा निर्मित मंदिर है————–खारी

राजस्थान व मध्य प्रदेश के ये जिले पड़ोसी राज्यों से दो विपरीत दिशाओं में सीमा बनाते हैं———कोटा,

रतलामईरा, चाप और मोरन, किस नदी की सहायक है————-माही

कमला व इलाइची नाम की महिला चित्रकार किस शैली से जुड़ी थी————-नाथद्वारा

दयाबाई एवं सहजोबाई का संबंध किस सम्प्रदाय से था——————-चरणदासी

किशनगढ़ चित्रशैली का प्रसिद्ध चित्रकार ‘निहालचन्द था, जिसने प्रसिद्ध ‘बनी-ठणी’ चित्र चित्रित किया।इन्हें बागड़ की मीरां कहा जाता है———–गवरी बाई

राज्य की सबसे छोटी बकरी की नस्ल है—————बारबरी

निम्न में से किस खनिज से राज्य सरकार को सर्वाधिक राजस्व मिलता है————-सीसा-जस्ता

सोनामुखी के बेहतर विपणन के लिए विशिष्ट मंडी कहां स्थापित की गई है——————जोधपुर

झीलवाड़ा की नाल या पगल्या से कौनसे दो ज़िले जुड़ते हैं——–पाली-राजसमन्द

निजी क्षेत्र में पवन ऊर्जा की पहली इकाई कहां स्थापित हुई थी और कब हुई थी———जैसलमेर, 2001

जून 2011 में सूखा सम्भाव्य क्षेत्र कार्यक्रम कितने ज़िलों में लागू रहा———11

स्व- जलधारा कार्यक्रम का उद्देश्य है————————–पेयजल सुविधा

बिजोलिया की तरह बेगूं क्षेत्र में भी किसान आंदोलन काफी प्रभावी रहा था। यहां के गोविन्दपुरा गांव में हुए गोलीकांड में दो किसान शहीद हुए थे। यह गोली कांड किस वर्ष हुआ था—————1923

पिंगल भाषा पर जिस क्षेत्र का असर पड़ा था, वह है————————–ब्रजकलख

वृद्ध सिंचाई परियोजना का संबंध किस ज़िले से है————–जयपुर

स्थानीय भाषा राजस्थान की इस महत्वपूर्ण वन उपज को ‘टिमरू’ कहते हैं———–तेंदू

0 comments:

Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें rak.manth@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

Popular Posts

Powered by Blogger.