Study with RK - Best blog for gk,gk in Hindi and Hindi gk tricks.

Monday, 3 April 2017

Current affairs for all competitive exams

*करेंट अफेयर्स*
*: 30 मार्च 2017*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*IMPORTANT FOR*

👉 *IAS*  👉 *BANK*
👉 *PCS* 👉 *MBA*
👉 *SSC* 👉 *NDA*

*AND ALL COMPETITIVE                             EXAM*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''

1•    झांसी-इलाहाबाद ट्रेन मार्ग पर इस ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 50 से अधिक लोग घायल हो गये
*– महाकौशल एक्सप्रेस*

2•    इन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश में विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया
*- हृदयनारायण दीक्षित*

3•    वह देश जिसने मारिजुआना को बतौर औषधि उपयोग करने हेतु मंजूरी प्रदान की
*– अर्जेंटीना*

4•    यूरोपियन यूनियन के इतने देशों को बतौर संदेश ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने पत्र लिखकर ब्रेक्सिट की जानकारी दी
*– 27*

5•    तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखे पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर इतना करने की घोषणा की गयी
*– 12%*

6•    मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली वह प्राइवेट एजेंसी जिसने भारत में अल-नीनो के प्रभाव तथा मानसून कमजोर रहने की जानकारी जारी की *– स्काईमेट*

7•    वह देश जिसे अमेरिकी सीनेट द्वारा नाटो के सदस्य के रूप में शामिल किये जाने की मंजूरी प्रदान की गयी
*– मोन्टेनेग्रो*

8•    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरिस ने जिसे विश्व खाद्य कार्यक्रम का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है
*- डेविड बीसले*

9•    स्कॉटिश सांसदो ने जिस देश से निकलने हेतु जनमत संग्रह के पक्ष में वोट डाला है
*- ब्रिटेन*

10•    एकीकृत स्वचालित विमानन मौसम विज्ञान प्रणाली का जिस आईएनएस में उद्घाटन किया गया
*- राजाली*

11•    जिस संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया को राष्ट्रपति ने डॉ बीसी रॉय पुरस्कार से सम्मानित किया है
*- एम्स*

12•    वह देश जिसमें 30 साल के बाद 28 मार्च 2017 को पाउंड का नया सिक्का जारी हुआ है
*-ब्रिटेन*

13•    जिस क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और बवेरिया संयुक्त दल का गठन करने की घोषणा की
*- जल*

14•    भारत ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती है. इस सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार से जिसे सम्मानित किया गया
*- रविन्द्र जडेजा*

15•    ब्रिटेन में भारतीय मूल की जिस मंत्री को प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया है
*- प्रीति पटेल*

0 comments:

Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें rak.manth@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

Popular Posts

Powered by Blogger.