*सामान्य विज्ञान {General Science}--2*
Ø 'सोल्डर' किसकी मिश्रधातु है? – टिन और सीसा
Ø पराबैंगनी किरणों को सर्वप्रथम किसने देखा? – जोहान विलहैल्म रिटर
Ø बायोप्सी क्या है? – कोशा और ऊतकों के प्रयोग से एक चिकित्सीय रोग निदान तकनीक
Ø हीमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण क्या है? – लौह
Ø टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है? – ट्यूब में निषेचन होना
Ø फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता क्या है? +3
Ø बैटरी का धन ध्रुव क्या होता है? – एनोड
Ø ऊतक (Tissue) क्या है? – समान कोशिकाओं का समूह
Ø एड्स (AIDS) कैसे फैलता है? – वायरस युक्त रक्त के लेने से
Ø ओजोन की परत हमें किस किरण से बचाती है? – पराबैंगनी किरण
Ø प्याज, आलू, गाजर और अदरक में से कौन-सी जड़ है? – गाजर
Ø भोजन का पाचन मुख्यत: किस अंग से शुरू होता है? – मुख
Ø मानव के शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? – ऑक्सीजन
Ø सेण्टीग्रेड और फॉरेनहाइट मापनी कहाँ पर एक ही पाठ्यांक दिखाता है? – {-40°}
Ø डायनामाइट में मुख्य रूप से क्या होता है?–नाइट्रोग्लिसरीन
Ø मानव शरीर में ऊर्जा की उत्पत्ति क्या पहुँचाकर होती है? – ऊतकों में ऑक्सीजन पहुँचाकर
Ø सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है? – माइक्रोप्लाज्मा
Ø कौन-सा पौधा तना छिद्रक कीट से खराब रूप से प्रभावित होता है? – गन्ना
Ø कौन-सा राज्य ताँबे का एक प्रमुख उत्पादक है? – राजस्थान
Ø किस मिट्टी को सबसे कम जोतने की आवश्यकता होती है? – काली
Ø केल्विन स्केल में मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है? – 310
0 comments:
Post a Comment