Study with RK - Best blog for gk,gk in Hindi and Hindi gk tricks.

Saturday, 4 July 2020

cyber security in hindi: यह क्या है और इतनी demand मे क्यों है

दोस्तों, जैसे जैसे हम तकनीक में आगे बढ़ते जा रहे है, वैसे वैसे ही नए jobs के scope खुलते जा रहे हैं। ऐसे में cyber security में करियर बनाने का सही विकल्प है.

दोस्तों, Cyber Security शब्द इंटरनेट पर सुरक्षा से हैं.  जैसे कि आप सभी जानते हैं और अक्सर अखबार में पढ़ते भी हैं कि किसी का बैंक अकाउंट हैक करके उसमें से पैसे निकाल लिए गए,  तो यह प्रकार की साइबर चोरी हो गई .


Img Source: Forbes
इस प्रकार के हमलों से बचने के लिए हम Cyber Security का इस्तेमाल करते हैं.  Cyber Security डिवाइस सॉफ्टवेयर द्वारा सुरक्षा की कई layers को तैयार करता है . इसे इंटरनेट पर होने वाली गतिविधियों में आपके महत्वपूर्ण डेटा को बचाने के लिए उन layers को मजबूत बनाया जाता है।

साइबर सुरक्षा इतनी जरूरी क्यों है।( Importance of Cyber Security):


जैसे की हम सभी जानते हैं जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ती है पुराने नौकरियों की विकल्प खत्म होते जाते हैं और नई नौकरियों के विकल्प निकल जाते हैं .

लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने टैलेंट का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं.

 ऐसे में आते हैं Cyber Attacker.  यह साइबर अटैकर हमारे पर्सनल डाटा पर, जिसमें कि हमारा एटीएम कार्ड हो सकता है हमारी बैंक का पासवर्ड हो सकता है, सभी शामिल होते हैं . इनको चोरी करता है और इनके इस्तेमाल से हमारे डाटा का गलत इस्तेमाल होता है।

ऐसे में हमारी डाटा को बचाने के लिए साइबरसिक्योरिटी द्वारा इन गतिविधियों पर नजर रखी जाती है जिससे कि इंटरनेट पर होने वाले cyber-attacks को रोका जा सके।

साइबर सुरक्षा के प्रकार( Types of Cyber Security):


अलग-अलग प्रकार की चीजों को अलग-अलग तरीके से हैंडल किया जाता है उसी प्रकार Cyber Security की भी अलग-अलग प्रकार होते हैं .

साइबर सुरक्षा की कई अलग-अलग परतें होती हैं जिनसे एक नेटवर्क को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा प्रदान की जाती है,

Cyber Security के अंदर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों का ही इस्तेमाल किया जाता है।

Application security: 


यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि जिन एप्लीकेशन को हम इस्तेमाल करें उनका डेवलपमेंट और इंस्टॉलेशन सही तरीके से होना चाहिए.

 उन्हें कोई भी खामी नहीं होनी चाहिए और यदि उनमें कोई खामी हुई तो इसका हमें बहुत बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ सकता है और इसी को बेहतरीन बनाने के लिए  Application security को लगाया जाता है।

Network and gateway security:


जैसा कि नाम से प्रतीत होता है यह नेटवर्क की फर्स्ट लेयर हो सकती है.  इसके द्वारा नेटवर्क के इनकमिंग और आउटगोइंग ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सकता है जिससे कि नेटवर्क में होने वाले अटैक्स को रोका जा सके मुख्यता इसमें फायर बॉल डिवाइसेज का इस्तेमाल होता है।

Network access control: 


किसी भी यूजर को नेटवर्क से जुड़ने के लिए उसकी पॉलिसी को फॉलो करना होता है जिसमें कि नेटवर्क से जुड़े अधिकारों को एक सीमा में रखा जाता है इसे नेटवर्क एक्सेस कंट्रोल कहा जाता है.

Data loss prevention: 


आज के समय हमारा डाटा सबसे महत्वपूर्ण चीज है और इसे बचाने के लिए डाटा लॉस प्रीवेंशन का इस्तेमाल किया जाता है .

इस प्रक्रिया द्वारा डाटा को पूरी तरह से encode  किया जाता है ताकि कोई भी उसे चुराकर इस्तेमाल ना कर सके।

Email security:


आजकल हम सभी लोग emails का इस्तेमाल करते हैं और बहुत सी बार हमारे पास कुछ ऐसे ईमेल आते हैं जिनमें कि गलत लिंक दिए होते हैं .

इन links पर हमारा एक क्लिक हमें बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकता है , इसी से बचाव के लिए ई-मेल सिक्योरिटी को काम में लिया जाता है.

दोस्तों अब हमने cyber security के प्रकार समझ लिए हैं.  किस तरह से मैं अपने डाटा को अपनी डिवाइस को अपनी एप्लीकेशन को सुरक्षित रख सकते हैं अब हम जानेंगे साइबर हमलों के प्रकार।

साइबर हमलों के प्रकार (Types of cyber attacks):

Malware: 


इसमें सभी प्रकार के गलत सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए जाते हैं जैसे कि स्पाइवेयर, वायरस.  किसी कंप्यूटर नेटवर्क में इस प्रकार के नुकसान खतरों के आने का अधिकतर मुख्य स्रोत या तो लिंक्स होते हैं या फिर ईमेल होते हैं.

 इसलिए हमें जब भी हमें ईमेल का इस्तेमाल करें ऐसे क्लिक्स नहीं करनी चाहिए.  हम जब भी किसी लिंक पर क्लिक करें सोच समझकर ही क्लिक करें.

Phising: 


इस प्रकार के अटैक में आपके पास कुछ जाने-माने नाम से ईमेल भेजी जाती है,  और आप यह समझ नहीं पाती कि यह मेल सही जगह से आई है या गलत जगह.

इसमें आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी चुराना एक आम बात हो गई है।

cyber security के फायदे( Benefits of cyber security):



cyber security के फायदे मुझे अब आपको बताने की जरूरत है नहीं फिर भी कुछ महत्वपूर्ण फायदे मैं आपके साथ शेयर करता हूं


  • cyber security द्वारा हमें Malware से बचा जा सकता है. 
  • cyber security द्वारा हमारी डाटा को सुरक्षा प्रदान की जाती है जिससे कि हमारा महत्वपूर्ण डाटा चोरी होने से बच जाए. 
  • cyber security द्वारा हमारे नेटवर्क को सुरक्षा प्रदान की जाती है जिससे कि अनचाहे नेटवर्क के एक्सेस को रोका जा सके


दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि cyber security इतना महत्वपूर्ण कोर्स क्यों है और यह करना कितना फायदेमंद हो सकता है .

आने वाले समय में जब इंटरनेट अपने पीक पर होगा तो cyber security की बहुत ज्यादा जरूरत होगी

आज के समय में भी cyber security की बहुत ज्यादा जरूरत है.  हर किसी फील्ड में cyber security एक्सपर्ट को रखा जाता है ताकि उनके महत्वपूर्ण सूचनाओं को बचाया जा सके .

अगर आपको यह cyber security वाली पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए उन्हें फायदा होगा

3 comments:

Unknown said...

Please watch this video
It's in simple language .
https://www.youtube.com/watch?v=D3dA8hHqGUQ

Fewonline Classes Academic Lecture said...

Thanks for The Great Content Sir.I will also share with my friends & once again Thanks a lot.
SSC NAUKARI FULL DETAILS

Information said...

Good post great information. Latest all current affairs

Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें rak.manth@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

Popular Posts

Powered by Blogger.