Study with RK - Best blog for gk,gk in Hindi and Hindi gk tricks.

Tuesday, 6 September 2016

मुगल काल - शाहजहां **

मुगल काल - शाहजहां **
------------------------------
1. मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ?
►-शाहजहां
2. मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ?
►-बादल खां
3. शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ?
►-खुर्रम
4. शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ?
►-मुमताज
5. शाहजहां की माता का क्या नाम था ?
►-जोधाबाई
6. मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ?
►-अर्जुमंदबानो
7. जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ?
►-नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से ।
8. शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ?
►-असाफ खां
9. शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ?
►-कंधार
10. शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ?
►-शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)
11. लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ?
►-शाहजहां
12. शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ?
►-आगरा
13. मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ?
►-ताजमहल
14. ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ?
►-बीस साल
15. ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?
►-1632 ई. में ।
16. ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ?
►-उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी ।
17. ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहां से लाया गया था ?
►-मकराना (राजस्थान)
18. आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ?
►-शाहजहां
19. शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ?
►-फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर
20. शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ?
►-कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित
21. कवि जगन्नाथ पंडित ने किसकी रचना की थी ?
►-रसगंगाधर तथा गंगालहरी
22. किसने उपनिषदों का अनुवाद फारसी में करवाया था ?
►-दारा शिकोह
23. उपनिषदों का फारसी अनुवाद किस नाम से करवाया गया ?
►-सर्र-ए-अकबर
24. धरमत का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
►-दारा और औरंगजेब

0 comments:

Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें rak.manth@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

Popular Posts

Powered by Blogger.